Institutional Repository, Rajeev Gandhi Govt. Post Graduate College Ambikapur, Distt. Surguja, Chhattisgarh(India), Pin Code - 497001-Pankaj Kumar Ahirwar
Pankaj Kumar Ahirwar
Title
भारत में महिलाओ से संम्भित समस्याओ के निवारण हेतु भारतीयों कानूनों की भूमिका
Author(s)
, Pankaj Kumar Ahirwar
Issue Date
08-08-2023
Citation
-
Document Abstract
प्रस्तुत अध्याय के अंतर्गत भारत में महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु भारतीय कानूनों का विश्लेषणात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। भारत में वर्तमान महिलाओं के विरूद्ध अपराध एवं सामाजिक रूढियों एवं कुरूतियों से निपटने के लिए भारतीय संविधान, भारतीय दण्ड संहिता एवं अन्य विधियों के अंतर्गत किये गये प्रावधानों का अध्ययन प्रस्तुत किया जा रहा है जिनके माध्यम से भारत में महिलाओं के प्रति न्याय की स्थापना संभव हो सकी है। भारत में माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों के द्वारा महिलाओं के संबंध में सक्रियता का उपयोग करते हुए निर्णय एवं दिशा निर्देश प्रतिपादित किये है। प्रस्तुत अभ्याय के अंतर्गत महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को रोकने में क्या यह अधिनियम सफल हो सके है को भी ध्यान में रखकर अध्ययन प्रस्तुत किया जा रहा है। भारत का इतिहास महिलाओ को सम्मन पूर्ण स्थान दिलाने के लिए सजग रहा है। महिलाओं को शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं को भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भारत में किये जा रहे है।
Language
Hindi
Document Year
2023
Subject Name
LAW
Publisher Name
भारत में महिलाओ की स्तिथि विविध आयाम
Rights :
भारत में महिलाओ की स्तिथि विविध आयाम