Dr. Kamini
Title
स्त्री विमर्श और महादेवी वर्मा का काव्य
Document Abstract
समकालीन समय में स्त्री विमर्श स्त्री मुक्ति के संदर्भ में पारिभाषित किया जाता है। पुरुष शासित समाज में स्त्री को जो रूप दिया गया है उसके साथ अपनी सहमति असहमति और विरोध के साथ स्वयं की सत्ता का अहसास ही स्त्री विमर्श है जैसा कि डॉ. रामपाल गंगवार लिखते हैं- "स्त्री विमर्श का दर्शन वस्तुतः स्त्री की मुक्ति से संबंधित है यह मुक्ति मानसिक-भौतिक एक साथ है। मानसिक मुक्ति का संबंध सांस्कृतिक मुक्ति से हैं, सामाजिक सोच में परिवर्तन से है।
Publisher Name
निर्देशक , दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीटयूट आगरा
Rights :
निर्देशक , दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीटयूट आगरा