Document Abstract
लोकतांत्रिक सरकारों का उद्देश्य नागरिकों का समावेशी व सर्वांगीण विकास सुमेश्चित करना होता है, जिसके लिए आवश्यक तत्व है
नीतियों एवं कार्यक्रमों का सटीक क्रियांवयन ताकि वे लाभार्थियों के जीवन में व्यवहारिक बदलाव लाकर विकास को सुनिश्चित कर सकें।
जिसके लिए सुशासन एक आवश्यक व अनिवार्य घटक है। ग्रामीण क्षेत्र के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए सांसद आदर्श
ग्राम योजना की शुरुआत की गई, 1 जिसके माध्यम ग्रामीण क्षेत्र में सुशासन की स्थापना का लक्ष्य रखते हुए जन हितैषी प्रशासन को
विकसित करना है, जो लोगों की समस्याओं को गंभीरता से समझे व संवेदनशीलता एवं तत्त्परता से निराकरण का प्रयास करे, तकि
स्वराज से सु-राज की राह आसान हो सके।